खूबसूरत त्वचा की चाहत किसको नहीं होती है , लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण लोग अपनी त्वचा का देखभाल नहीं कर पाते है। इससे त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। इन्हीं में से एक है चेहरे पर झाइयां। पिगमेंटेशन का सामना कर रहीं महिलाओं के मन में यही सवाल चलता है कि चेहरे की झाइयां कैसे दूर करें? इसके लिए महिलाएं कई तरीके अपनाती रहती हैं। इनमें से कुछ तरीके फायदा पहुंचाते हैं, तो कुछ नुकसान साबित हो जाते हैं। इसी वजह से महिलाएं चेहरे के दाग व झाइयों को छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। वैसे हर महिला जानती है कि मेकअप झाइयों का स्थायी इलाज नहीं है, इसी लिए आज हम जानेंगे की इसको कैसे दूर करे। साथ ही इससे बचाव के लिए खाद्य पदार्थ और झाइयों को कम करने के लिए घरेलू उपाय भी बताएंगे

  • सेब का सिरका - एप्पल साइडर विनेगर

सेब का सिरका स्किन पिगमेंटेशन को ठीक करने में सहायक है। इसमें मैलिक और लैक्टिक एसिड पाए जाते हैं। इन एसिड की वजह से सेब का सिरका त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने के साथ ही स्किन पर पड़ने वाले धब्बों को दूर करता है। इसके अलावा, सेब का सिरका त्वचा को मुलायम बनाने और पीएच को संतुलित रखने में मदद करता है.

  • एलोवेरा

एलोवेरा में एलोसीन नमक कंपाउंड होता है, जो स्किन लाइटनिंग का काम करता है। यह गुण झाइयों के धब्बों को भी कम करने में मदद करता है। साथ ही एलोवेरा में सूरज की यूवी किरणों से बचाने का गुण भी होता है. इसी वजह से माना जाता है कि झाइयों को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल प्रभावी है।

  • नींबू

चेहरे की झाइयां हटाने के घरेलू उपाय में नींबू भी शामिल है। दरअसल, नींबू में विटामिन-सी होता है। चेहरे पर होने वाली पिगमेंटेशन को कम करने का काम करता है। इसी वजह से माना जाता है कि नींबू में मौजूद विटामिन-सी भी झाइयों पर प्रभावी होता है।

  • दूध

दूध भी चेहरे की झाइयां हटाने का तरीका है। एक कटोरी में दूध लेकर उसे रूई की मदद से चेहरे पर लगाने से झाइयां काम होती है। दूध चेहरे को हाइड्रेटेड करता है। दूध, मलाई या दूध पाउडर का इस्तेमाल करने से चेहरे में चमक बनी रहती है और यह त्वचा को काले धब्बों व झाई से बचने का काम कर सकता है। दरअसल, दूध चेहरे में मौजूद दाग को ब्लीच करके त्वचा को फायदा पहुंचाता है